देश – Delhi Weather: बारिश को तरसे दिल्लीवाले, तेज धूप से बढ़ा तापमान; 6 अक्टूबर तक का हाल – #INA

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई होने वाली है। लंबे समय तक चला बारिश का दौर अब थम चुका है। मॉनसून विभाग की मानें तो बारिश संबंधित गतिविधियां कमजोर हो गई हैं। दिन में चमकदार सूरज निकल रहा है जिसकी वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। पांच अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द दिल्ली से मॉनसून विदाई ले सकता है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली में पिछले तीन-चार दिन से अच्छी बारिश नहीं हुई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय का सामान्य तापमान है। जबकि, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। राजधानी में तेज धूप निकलने से दो दिन में पारा दो डिग्री तक चढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात 10 बजे 78 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

पूरे हफ्ते का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को आसमान पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार से लेकर शनिवार तक आसमान साफ रहेगा। इस दौरान एक दिन भी बरसात की उम्मीद नहीं है। यानी लोग गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे। वहीं रविवार को आसमान पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। जिनके बरसने की संभावना बेहद कम है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button