देश – Big News: क्या है VSHORADS, पीएम मोदी के 'नेतृत्व' में DRDO ने रचा बड़ा कारनामा, निकलेगी चीन की हेकड़ी! #INA
What is VSHORADS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को लॉन्च किया था. इसके तहत देश को हर तरह से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महा तैयारी शुरू की गई थी, जिसका जलवा खासकर डिफेंस सेक्टर में तो अब दिखने लगा है. डीआरडीओ ने कीर्तिमान रचते हुए देश के लिए एक नया रक्षा कवच VSHORADS तैयार किया है. भारत की इस महा तैयारी से चीन और पाकिस्तान की हेकड़ी निकल जाएगा. आइए जानते हैं कि क्या है VSHORADS.
ये भी पढ़ें: Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!
पोखरण में VSHORADS का परीक्षण
भारत के लिए शनिवार का दिन बहुत बड़ा रहा, क्योंकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में एक बड़ा परीक्षण किया, जिसके तहत VSHORADS की ताकत को परखा गया. VSHORADS हर तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा और परीक्षण सफल रहा. देश की इस सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने DRDO और भारतीय सेना को VSHORADS मिसाइलों के परीक्षण के लिए बधाई दी.
ये भी पढ़ें: 2025 में S-400 की 2 यूनिट सौंपेगा रूस, एयरफोर्स चीफ के खुलासे से टेंशन में क्यों चीन?
The @DRDO_India has successfully conducted three flight tests of the 4th Generation, technically advanced miniaturized weapon system VSHORADS, from Pokhran.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO, Indian Army and Industry involved in the successful development… pic.twitter.com/OWP9gREyp3
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 5, 2024
क्या है VSHORADS (What is VSHORADS)
- VSHORADS की फुलफॉर्म Very Short Air Defence System है. जैसा की नाम से ही साफ है कि यह बेहद कम दूर की एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल है. यह चौथी पीढ़ी का डिफेंस सिस्टम है.
- इस तरह के एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें किसी भी बड़े शहर या स्ट्रेटजिकली इंपोर्टेंट लोकेशन की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं.
- VSHORADS को DRDO ने रिसर्च सेंटर इमरत (RCI) और दो प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से बनाया है. इसमें इस्तेमाल तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है.
- आधुनिक तकनीकों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी.
ये भी पढ़ें: महाविनाशक है बंकर बस्टर बम, जिससे Hezbollah की धज्जियां उड़ा रहा Israel, आखिर क्यों इसी का कर रहा इस्तेमाल?
- VSHORADS को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. अगर सरल शब्दों में कहें तो यह मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है.
- पोर्टेबल होने की वजह से VSHORADS को लाना ले जाना बहुत आसान है और कहीं से भी इसे और बेहद कम समय में लॉन्च किया जा सकता है.
- VSHORADS कम दूरी पर दुश्मन के विमानों, ड्रोनों और अन्य हवाई लक्ष्यों को हवा में ही नेस्तनाबूद कर देगा. इस तरह ये सिस्टम चीन-पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने में कारगर साबित होगा!
ये भी पढ़ें: Israel Iran war: हमास, हिजबुल्लाह, हूती… सबके छक्के छुड़ा रहा है Israel, आखिर कैसे? जानिए ताकत का राज!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.