देश – Delhi Weather: दिल्ली में बारिश पर लगा ब्रेक, अब गर्मी और उमस करेंगे परेशान; प्रदूषण स्तर भी बढ़ रहा – #INA
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। पांच अक्टूबर तक बरसात की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 106 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी।
तीन साल में सबसे कम रहा तापमान
राजधानी में इस बार अच्छी बारिश के चलते सितंबर का न्यूनतम तापमान छह वर्षों में सबसे कम रहा। वहीं, अधिकतम तापमान तीन वर्षों में सबसे कम रहा। दिल्ली में इस बार अगस्त के बाद सितंबर में भी अच्छी बारिश हुई। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में सितंबर का औसत न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले वर्ष 2018 में यह 24.6 डिग्री सेल्सियस था।
सितंबर का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य तौर पर 25 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी पहले की तुलना में कमी आई है। इस बार सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में यह 33.2 डिग्री सेल्सियस था। इस महीने का सामान्य तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि, बारिश का दौर खत्म होने से अगले दो-तीन दिनों में पारा तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।
प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा
दिल्ली की हवा भले ही अभी मध्यम श्रेणी में चल रही है, लेकिन पहले के मुकाबले इसमें प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 अंक पर रहा। एक दिन पहले रविवार को यह 76 अंक पर था। दो दिनों में और इजाफा होने की संभावना है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.