Video: 'मुझे फोड़ने के चक्‍कर में हो…,' Virat Kohli ने Anushka Sharma के साथ खेला गली क्रिकेट, मजेदार वीडियो वायरल #INA

Virat Kohli and Anushka Sharma Gully Cricket: विराट कोहली हाल में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि पहले टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में वो फॉर्म में नजर आए. वहीं अब विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा गली क्रिकेट खेलते दिखाई दिए हैं. दरअसल विराट और उनकी वाइफ अनुष्का ने एक वीडियो प्यूमा ब्रांड के लिए शूट किया है, जिसके विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि अनुष्का ने अपने हिसाब से रूल बनाए और विराट के सामने नियमों की एक लंबी लिस्ट गिनवाई.

अनुष्का ने बनाए मजेदार नियम

अनुष्का शर्मा ने गली क्रिकेट नियमों की एक लंबी लिस्ट बनाया और कहा, “3 बार गेंद, बैट से मिस होने पर बल्लेबाज आउट होगा. यदि गेंद लगातार 3 बार शरीर पर लगी तो आउट. रूल नंबर 3- अगर बुरा मुंह बनाया तो भी आउट हो जाओगे. वहीं अनुष्का ने यह भी नियम बताया कि जिसका बैट होगा वो पहले बल्लेबाजी करेगा. इसलिए खुद अनुष्का ने पहले बैटिंग की. वहीं जब विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर अनुष्का को आउट कर दिया तो उन्होंने एक और नियम बनाया. अनुष्का ने बताया कि पहली गेंद ट्रायल बॉल होगी, इसलिए उन्हें आउट नहीं माना जाएगा.

विराट ने उड़ा दी गेंद

इसके बाद जब विराट कोहली ने दोबारा बॉलिंग की, तो उसके बाद भी अनुष्का पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. जब विराट बैटिंग करने आए तो उन्होंने पहली ही गेंद को दूर शॉट मारा. ऐसे में ‘किंग कोहली’ को अनुष्का ने गली क्रिकेट का एक और रूल बताया गया कि जो दूर शॉट लगाएगा, वो ही गेंद वापस लेकर आएगा. इस दौरान जब विराट विकेट से दूर खड़े थे, तब अनुष्का ने गेंदबाजी करके स्टम्प उड़ा दी और दावा किया कि विराट अब आउट हो गए हैं. 

अनुष्का ने फेंका बाउंसर

इसके बाद आखिर में अनुष्का जब बाउंसर मारती हैं तो विराट कोहली खुद को कवर करने की कोशिश करते हैं और बोलते हैं- फोड़ने के चक्कर में हो क्या?’ इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ऐसे नियमों से परेशान दिखाई दिए और वहां से चले गए.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button