देश – एपी ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल और अब बाबा सिद्दीकी… क्या सलमान के करीबियों को टारगेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई? – #INA

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार गुट के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में गोली मारकर जान ले ली गई। बाबा सिद्दीकी पर तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी में प्रवीण लोनकर को अरेस्ट किया। यह हत्याकांड के बाद फेसबुक पोस्ट लिखने वाला है। इस घटना के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी सलमान के दोस्त भी थे। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले सलमान के दोस्तों एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

मुंबई पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई तब उनकी सुरक्षा में एक पुलिस कांस्टेबल तैनात था। बूाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मारी थी। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़े:LIVE: सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, तीसरा आरोपी गिरफ्तार; क्या हैं आरोप?

इस घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस एक सोशल मीडिया पोस्ट की भी पुष्टि कर रही है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

सलमान के करीबियों को टारगेट कर रहा बिश्नोई गैंग

बाबा सिद्दीकी जैसे बड़े नेता की सरेआम हत्या करके लॉरेंस बिश्नोई ने न सिर्फ मुंबई पुलिस को खुली चेतावनी दे दी है, सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या वह सलमान खान के करीबियों को निशाना बना रहा है? इससे पहले एपी ढिल्लो और गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर लॉरेंस ने फायरिंग करवाई थी। दोनों सलमान के साथ नजर आए थे, जिससे लॉरेंस नाराज था। अब बाबा सिद्दीकी केस में भी लॉरेंस एंगल पर जांच हो रही है।

सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान खान का जिक्र किया गया। इससे सलमान के फैंस में बैचेनी और डर बढ़ गया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि वे इस हत्याकांड में सलमान खान और बिश्नोई एंगल से जांच कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलमान को अपने अंगरक्षक शेरा के साथ ‘मकबा हाइट्स अपार्टमेंट’ स्थित सिद्दीकी के आवास से रविवार शाम को बाहर निकलते देखा गया। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी ने कभी एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच सुलह कायम करायी थी, जो 2013 के सबसे वायरल क्षणों में से एक था। वह सिनेमा के दिग्गज सुनील दत्त के शिष्य, यहां तक ​​कि उनके दूसरे बेटे के रूप में माने जाते थे।

ये भी पढ़े:बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चौथे आरोपी की हुई पहचान, शूटरों को दे रहा था निर्देश

बहुत भाई-भाई करता है

पिछले साल 25 नवंबर को पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर को फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी। इसमें लॉरेंस बिश्नोई नाम से फेसबुक पोस्ट में कहा गया, “आज गिप्पी ग्रेवाल के बंगले में फायरिंग करवाई गई। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता रहता है। अपने उस भाई को बोल कि तुझे बचाए। तुझे वहम हो गया है कि दाऊद तुझे बचाएगा, लेकिन हमसे कोई भी तुझे नहीं बचा पाएगा। सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद तूने बहुत ओवर एक्टिंग की थी। तुझे ये ट्रेलर दिखाया है। जल्दी ही पूरी मूवी भी दिखाना है।”

एपी ढिल्लो को दी चेतावनी

इसी साल सितंबर महीने में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के घर पर भी बिश्नोई गैंग के इशारे पर फायरिंग हुई। इस घटना के बाद भी बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “हमने एक फायरिंग विक्टोरिया आइलैंड और दूसरी वूडब्रिज टोरंटो में कराई है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं। मैं बिश्नोई ग्रुप का हूं। सलमान खान को गाने में लेकर तूने बहुत गलती कर दी। अपनी औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मरोगे।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button