देश – इजरायल पर 200 मिसाइल दाग ईरान में कहीं खुशी कहीं गम, हसन नसरल्लाह के पोस्टर ले जश्न भी मना – #INA
इजरायल पर 200 मिसाइल दागने के बाद ईरान में जश्न का माहौल है। मंगलवार आधी रात को जब तेहरान में टीवी न्यूज चैनलों ने रिपोर्ट किया कि उनकी हुकूमत ने हमास चीफ इस्माइल हानियेह और हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के कत्ल का इंतकाम ले लिया है तो ईरान में लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। लोगों के हाथों में नसरल्लाह और हिजबुल्लाह के पोस्टर थे। ईरानी सरकार लंबे समय से हमास और हिजबुल्लाह के खात्मे के बाद सिर्फ धमकी दे रही थी, लेकिन मंगलवार को यह ईरान ने यह भ्रम भी तोड़ दिया।इजरायल पर ताबड़तोड़ हमलों के बाद ईरान में जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जश्न के बीच कई ईरानियों में चिंता भी घर कर गई है कि इजरायल अब क्या करने वाला है?
ईरान में स्थानीय मीडिया ने इजरायल की ओर दागे गए ईरान के 200 मिसाइलों के फुटेज दिखाए। इसके बाद सैकड़ों की भीड़ तेहरान और देश भर के अन्य शहरों में जश्न मनाने सड़कों पर उतर आई। कुछ लोगों ने अपने हाथों में हिजबुल्लाह के पीले झंडे थामे हुए थे। कइयों ने हसन नसरल्लाह की तस्वीरें भी ले रखी थीं। नसरल्लाह पिछले हफ्ते इजरायल के हमले में मारे गए थे। इजरायल ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद लेबनान में अंडरग्राउंड बंकर में मीटिंग ले रहे नसरल्लाह समेत कई कमांडरों को एक ही झटके में खत्म कर दिया था।
ईरान में अब कैसा है माहौल
तेहरान के फिलिस्तीन स्क्वायर में एक सभा में बोलते हुए 29 वर्षीय ईरानी हेडयेह घोलिज़ादेह ने कहा कि उन्हें अपने देश द्वारा लिए गए प्रतिशोध से “गर्व की भावना” महसूस हो रही है। ईरान का यह जवाब इजरायल द्वारा लगातार किए अपमानों का बदला है। उन्होंने कहा, “हम सभी परिणामों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, चाहे वे कुछ भी हों, हमें कोई डर नहीं।” दूसरी ओर तेहरान में 45 वर्षीय नर्स मंसूर फ़िरोज़ाबादी का कहना है, “मैं बहुत चिंतित हूं, क्योंकि इजरायल जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। अगर ऐसा होता है तो इससे महायुद्ध का खतरा है। हर कोई इसके बारे में चिंतित है।”
इजरायल की प्लानिंग क्या है
इजरायली अधिकारियों के हवाले से बुधवार को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इजरायल ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब गैस या तेल रिग जैसे बुनियादी ढांचे पर हमला करके दे सकता है। इसके अलावा इजरायल की प्लानिंग ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने की भी है। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, टारगेट किलिंग और ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों पर हमले भी किए जा सकते हैं । ईरानी तेल संयंत्रों पर हमला देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता है।
अंडरग्राउंड ही हैं खामेनेई
इजरायली सूत्रों का कहना है कि उसका अगला टारगेट अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई हैं। ईरान को पहले ही खामेनेई पर जानलेवा हमले का डर है। इसलिए नसरल्लाह के खात्मे के बाद से खामेनेई को ईरानी फौज ने सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.