देश – यात्रियों की बल्ले-बल्ले; एक और वंदे भारत ट्रेन की जल्द मिलेगी सौगात, जानें रूट और टाइमिंग – #INA

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ओडिशा में 15 सितंबर को इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का शुभारंभ होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन झारखंड के टाटानगर जंक्शन से ओडिशा के बेरहमपुर के बीच चलेगी। यह रेलगाड़ी भुवनेश्वर और केंदुझर से होकर गुजरेगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इससे पहले रविवार और मंगलवार को इसका ट्रायल रन होना है। इसके बाद ही पीएम मोदी की ओर से 15 सितंबर को इसका शुरुआत की जाएगी।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल रन टाटानगर और बेरहमपुर के बीच होगा। दूसरा ट्रायल रन टाटानगर और पटना के बीच किया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:20 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे बेरहमपुर पहुंच जाएगी। ऐसे में ट्रेन को टाटानगर से बेरहमपुर के बीच की 586 किलोमीटर की दूरी तय करने में 9 घंटे और 10 मिनट का समय लगेगा। अगर वापसी की बात करें तो यह वंदे भारत ट्रेन बेरहमपुर से दोपहर 3 बजे चालू होगी और उसी रात को 11:55 बजे टाटानगर पहुंच जाएगी।

मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी ट्रेन

टाटानगर से बेरहमपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी। इसका प्राइमरी मेंटेनेंस टाटानगर में ही होगा। यात्रियों की सुविधा के लिहाज से खुर्दा रोड स्टेशन पर 15 मिनट का हाल्ट दिया जाएगा। इस ट्रेन से यात्रा करने में किराया कितना लगेगा, यह अभी तक साफ नहीं है। रेलवे की ओर से रेट चार्ट जारी होने का इंतजार है। मालूम हो कि ओडिशा में फिलहाल 3 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं। इनमें से 2 ट्रेनें पुरी और हावड़ा व राउरकेला के बीच चलती हैं। तीसरी भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम के लिए फर्राटा भरती है। इस तरह अब ओडिशा के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जिससे यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button