देश – 'अगर लड़की सुंदर है तो…' अजित पवार गुट के MLA का महिलाओं पर विवादित बयान; सूबे में सियासी उबाल – #INA
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के एक समर्थक निर्दलीय विधायक ने महिलाओं की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित टिप्पणी की है। इसके बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में उस विधायक की आलोचना हो रही है। वरुड-मोर्शी से निर्दलीय विधायक देवेन्द्र भुयार ने बुधवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि एक खूबसूरत लड़की किसान के बेटे से शादी नहीं करना चाहती है और इस वजह से किसान के बेटे को घटिया दुल्हन से समझौता करना पड़ता है। विधायक भुयार ने कहा कि खूबसूरत लड़कियां स्थायी नौकरी वाले व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं। उन्होंने ये बातें एक सार्वजनिक सभा में कही हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
भुयार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का समर्थन करते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र वरुद तहसील में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। देवेंद्र भुयार ने सभा में कहा कि एक खूबसूरत लड़की “मेरे और आपके जैसे” व्यक्ति से शादी नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि वह एक ऐसा पति चुनेगी जो नौकरी करता हो। उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर की लड़कियां किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करती हैं जो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाता हो। उन्होंने कहा कि तीसरे दर्जे की महिलाएं किसानों से शादी करती हैं।
उन्होंने कहा, “अगर कोई लड़की सुंदर है, तो वह (अपना पति चुनते समय) आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी, बल्कि वह नौकरी करने वाले व्यक्ति को चुनेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के विवाह से पैदा होने वाले बच्चे सुंदर नहीं होते हैं।
विधायक देवेन्द्र भुयार के इस बयान को लेकर अब महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उद्धव ठाकरे समूह की नेता सुषमा अंधारे ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि भुयार का यह बयान किसान के बच्चों का मजाक है और महिलाओं का अपमान है। इस तरह के वाक्यांश उस अहंकार से आते हैं कि शासकों को यकीन है कि चाहे वे कुछ भी करें, उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा। अंधारे ने यह भी पूछा कि क्या आपका एजेंडा किसानों और महिलाओं का मजाक उड़ाना है।
दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भुयार की आलोचना की है। उन्होंने पूछा कि क्या महिलाएं उपभोग का साधन हैं? उसी जिले से विधायक ठाकुर ने कहा, “अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए। महिलाओं का ऐसा वर्गीकरण कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज आपको सबक सिखाएगा।” इस विवाद के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि वह भुयार से महिलाओं से माफी मांगने को कहेंगे। यह विवाद ऐसे समय में उपजा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.