देश – मंकीपॉक्स की दस्तक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का एक्शन, सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी, लगेगा लॉकडाउन? #INA

Advisory for Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स की दस्तक के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया. इसी के साथ मंत्रालय न सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. सोमवार (9 सितंबर) को जारी एडवाइजरी में मंकीपॉक्स के संदिग्धों की जांच करने और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने को कहा गया है. बता दें कि हाल ही में देश में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया था. इसके बाद इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गईं.

रविवार को भारत में मिला था संदिग्ध मरीज

बता दें कि कल यानी रविवार को भारत में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला था. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि एक शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं जो हाल ही में विदेश से भारत लौटा है. संदिग्ध मरीज को अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध मरीज की हालत ठीक है, वहीं उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, प्रोटोकॉल के तहत उस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button