देश – फर्जी IPS मिथिलेश मांझी को खोज रही है पुलिस, पैसे-वर्दी की झूठी कहानी में कार्रवाई की तैयारी – #INA

बिहार के फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी को अब पुलिस तलाश रही है। जमुई जिले में मिथिलेश मांझी आईपीएस की फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था तब पुलिस ने उसे पकड़ा था। उस वक्त मिथिलेश मांझी ने पुलिस को जो भी कहानी बताई थी अब उसमें से कई बातें गलत और झूठी साबित होती जा रही है। सबसे पहले मिथिलेश मांझी ने पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह नाम के एक शख्स ने उसे IPS बनाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठग लिए थे और उसी ने उसे वर्दी और पिस्तौल दी थी।

जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा है कि मिथिलेश ने पुलिस को गुमराह किया था। अब मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल पुलिस को जब मिथिलेश की बातों पर शक हुआ था तब पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया था जिसे मिथिलेश ने मनोज सिंह का बताया था। लेकिन यह नंबर कई महीनों से बंद है। इसके बाद मिथिलेश के मोबाइल की जब कॉल डिटेल निकाली गई तब यह पता चला कि वो 20 सितंबर को वो खैरा गया ही नहीं था।

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि वो 20 सितंबर को जूते खरीदने के लिए लखीसराय गया था। इतना ही नहीं मिथिलेश मांझी ने पुलिस के सामने मनोज सिंह की पहचान भी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिथिलेश के मामा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने कभी मिथिलेश को दो लाख रुपये दिए ही नहीं थे जबकि पहले मिथिलेश ने दावा किया था कि उसके मामा ने उसे 2 लाख रुपये दिए थे।

मिथिलेश मांझी मूल रूप से हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबीघा गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम भगलू मांझी है। 18 साल के मिथिलेश मांझी को पिछले महीने 20 तारीख को सिकंदरा-जमुई रोड स्थित बंधन बैंक के नजदीक आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था। उसके पास रिवॉल्वर भी थी। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। हालांकि, रिवॉल्वर नकली थी।

मिथिलेश सिंह का दावा था कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात मनोज नाम के एक शख्स से हुई थी। मनोज ने ही उसे ढाई लाख रुपये में आईपीएस बनाने का सपना दिखाया था। बाद में उसने 2 लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस की वर्दी पहनाई थी। पुलिस ने उस वक्त उसे ठगी का समझ कर छोड़ दिया था। 

बाद में पुलिसिया अनुसंधान में मिथिलेश मांझी की कई बातें झूठी निकलीं। इतना ही नहीं मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया पर भी मशूहर हो रहा है। वो कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार बना रहा है। बहरहाल अब पुलिस मिथिलेश मांझी को सरगर्मी से तलाश रही है। पुलिस को आशंका है कि जिस तरह उसने फर्जी आईपीएस की वर्दी पहनी थी उसी तरह उसकी बताई कहानी भी फर्जी है। 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button