देश- उद्धव-फडणवीस के बाद अब CM शिंदे के बैग की तलाशी, पालघर में हुई चेकिंग- #NA
फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बाद सीएम शिंदे के बैग की तलाशी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘बैग की तलाशी’ पर सियासत तेज है. बीते दिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी ली थी. इसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया. इसी बीच अधिकारियों ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली. अब पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई है. सीएम शिंदे वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.
#WATCH महाराष्ट्र: पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई, वहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
(सोर्स: शिवसेना) pic.twitter.com/eNHMsaITLK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
सीएम शिंदे से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बैग की बुधवार को उस समय तलाशी ली गई, जब वो चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे. अजित ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे उपाय जरूरी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.
Today, while on my way for election campaigning, the Election Commission conducted a routine check of my bags and helicopter. I fully cooperated and believe that such measures are essential to ensure free and fair elections. Let us all respect the law and support efforts to pic.twitter.com/lVDUPh174u
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 13, 2024
सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए
इसमें पवार ने कहा, सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए. लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने में समर्थन करना चाहिए. इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच करते अधिकारियों का था. इसे लेकर बीजेपी ने कहा, केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा नहीं लेना चाहिए. सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए.
उद्धव ठाकरे का दावा और सवाल
बैग की तलाशी पर सियासत की शुरुआत उद्धव ठाकरे के मामले से हुई थी. उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि पिछले दो दिन में चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल में पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. क्या प्रधानमंत्री मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं पर भी यही नियम लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हेलिकॉप्टर उद्धव का, एक्शन EC का और निशाने पर मोदी-शाह.चेकिंग विवाद किधर ले जाना चाहती है MVA?
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link