देश – Weather Update: पूरे उत्तर भारत में बढ़ा तापमान, यहां होगी छिटपुट बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का हाल #INA

पूरे उत्तर भारत में अब तापमान बढ़ रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी हुई है. दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद बनी हुई है. यहां पर दिन में तेज धूप रह सकती है. ऐसा ही हाल यूपी में भी रहने वाला है. यहां पर भी अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना काफी कम है. बीते दिनों यूपी में जम कर बारिश हुई. मगर अब यहां पर मौसम धीरे-धीरे बदल रहा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अक्टूबर के बीच हल्के बादल दिखाई देंगे. बारिश के बाद बीमारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़  रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 9 अक्टूबर को यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:  Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!

कौन सा शहर रहा सबसे गर्म 

मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. IMD के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, बस्ती में कल हल्की-फुल्की बरसात होगी. वहीं लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म शहर बताया जा रहा है. यहां पर अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 

कहां-कहां बारिश हो सकती है

बीते 24 घंटों के अंदर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हुई है. 4 अक्टूबर को उत्तर  प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 4,5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार अक्तूबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. बताया जा रहा है कि अल नीनो के कारण मानसून में देरी हुई. ला-निना के कारण परिस्थितियों में बदलाव देखा जा रहा है. भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर तटस्थ अल नीनो ने  मानसून को ज्यादा देर तक ठहराया. वहीं ला-निना परिस्थितयों में बदलने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button