देश – Todays News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर, जानें आज की पांच बड़ी खबरें #INA

ईरान-इजराइल के बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर आज नेतन्याहू जल्द हाईलेवल मीटिंग करेंगे. इस बैठक में तय  होगा कि ईरान को इजरायल कब और कैसे जवाब देने वाला है. जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में आतंकियों और सुरक्षबलों में मुठभेड़ जारी है. यहां पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इनकी संख्या 2 से तीन   बताई गई है. तिरुपति बालाजी मंदिर लड्डू विवाद में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. कांग्रेस नेता राहुल  गांधी आज से महाराष्ट्र के दौरे होंगे. वह कोल्हापुर से चुनावी प्रचार का आगाज करने वाले हैं.  

लेबनान में 28 मेडिकल स्टाफ की मौत

इजराइल की ओर से लेबनान के कई क्षेत्रों में हमले जारी है. इजरायल ने यहां पर ग्राउंड अटैक भी कर रही है. इसमें सेना के साथ आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. गुरुवार को इजरायल के बड़े हमले में 28 मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई. इसकी पुष्टि खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है.

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: आज होगा भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना, जानें कब कहां और कितने बजे देख सकेंगे LIVE

नौका के पलटने से 78 मरे 

मध्य अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी भाग में किवु झील में कल गुरुवार को सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक नौका के पलटने से 78 लोगों की मौत हो गई. वहीं दक्षिण किवु प्रांत के गवर्नर जीन-जैक्स पुरुसी ने हादसे के बारे में बताया है. इस नाव पर कुल 278 लोग सवार थे. इस हादसे में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

कोल्हापुर से चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी  

राहुल गांधी शुक्रवार से दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर रहने वाले हैं. वह कोल्हापुर से चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी शाम को छह बजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वह अगले   दिन संविधान बचाओ सम्मेलन में भाग लेंगे. 

नए अवसरों की तलाश में साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत कैथरीन ताई से मुलाकात शानदार रही. हमने भारत-अमेरिका व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर काफी विस्तार से चर्चा  की. दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे. नए अवसरों की तलाश में साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत 

यूपी के मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. ये सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर मौजूद थे. ये भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे थे. सभी मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद के निवासी हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button