लाशों का सूप! दाह संस्कार होने का करते इंतजार, चिता ठंडी होते ही राख निकालकर बनाते… #INA
Corpse soup: दुनिया में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, जनजातियों और रीति-रिवाजों को देखा जा सकता है. कुछ परंपराएं बेहद आकर्षक होती हैं. तो कुछ ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानकर अचरज में पड़ जाते हैं. दक्षिण अमेरिका की यानोमामी जनजाति में लाशों का सूप बनाकर पीने की परंपरा है. एंडोकैनिबलिज्म एक ऐसी प्रथा है जिसमें एक ही जनजति, समुदाय या समाज के मृत व्यक्ति का मांस खाया जाता है. यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मृतकों की दिवंगत आत्मा की रक्षा होती है. इसलिए उसके शरीर को जीवित रिश्तेदारों जलाते हैं और खाते हैं. इस जनजाति को यानम या सेनेमा नाम से भी जाना जाता है. यह वेनेजुएला और ब्राजील के कुछ हिस्सों में पाई जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
मृत्यु में विश्वास नहीं करते
कबीलेवासियों का मानना है कि मृत्यु कोई प्रक्रिया नहीं है. किसी विरोधी समुदाय के जादूगर ने उनके परिजन पर हमला करने के लिए बुरी आत्माओं को भेजा है. इसलिए जैसै ही किसी की मौत होती है तो तुरंत उस व्यक्ति के शरीर का अंतिम संस्कार कर देना चाहिए. शव को जलाने और उसकी राख पीने से उनके प्रियजनों की आत्माएं पुनर्जीवित होती हैं.
11. Death ritual, Yanomami tribe
Eating ashes obtained after cremation is next level weirdness. Like they legit make plantain soup out of ashes and bones and share amongst family members as a way of keeping their spirits and virtues alive in them. pic.twitter.com/u56wY6DELR
— Drone on a cruise 👾 (@Kwintarget) November 2, 2022
ऐसे तैयार करते हैं सूप
ये लोग मृतक के शरीर की राख को अपने चेहरे पर लगाते हैं. परिवार में मौत के बाद दुःख प्रगट करने के लिए गाते हैं और रोते हैं. शवों को जलाने के बाद अवशेषों को इकट्ठा करते हैं. उन्हें राख में मिलाकर पाउडर में बदल देते हैं. इसके बाद सूप तैयार किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: 25 साल की खूबसूरत लड़की ने Kiss करने के लिए बनाए 3 सख्त नियम, लड़कों का शर्त तोड़ना…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.