देश – कोलकाता रेप केस: CM संग मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, पर जारी रहेगा विरोध – #INA

कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद सोमवार को अपनी 15 दिन की भूख हड़ताल खत्म कर दी। डॉक्टरों की तरफ से मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी वापस ले ली गई है। इससे पहले इस गतिरोध को सुलझाने के लिए सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के बीच राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में करीब दो घंटे बैठक हुई। दोनों पक्षों ने चिकित्सकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के एक वर्ग द्वारा जारी भूख हड़ताल के 17वें दिन आयोजित इस बैठक का पहली बार राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ से सीधा प्रसारण किया गया।

कोलकाता आरजी कर मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई इस घटना को लेकर जूनियर डॉक्टर 5 अक्टूबर से लगातार भूख हड़ताल पर बैठकर साथी ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की जांच और राज्य के हेल्थकेयर सिस्टम में बदलाव की मांग कर रहे थे। हड़ताल खत्म करने की घोषणा करते हुए जूनियर डॉक्टरों की तरफ से कहा गया कि वह 26 अक्टूबर को आरजी कर अस्पताल में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के एक साथी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आज सीएम ममता के साथ बैठक में हमें हमारी कुछ शर्तों को मानने का आश्वासन मिला है। लेकिन हमें राज्य सरकार की शारीरिक भाषा सकारात्मक नहीं लगी। आम जनता ने हमारा पूरा समर्थन किया। हमारी मृत बहन( आरजी कर हॉस्पिटल की पीड़िता) के माता पिता हमारे साथ लगातार डटे रहे। हमारी बिगड़ती हालत को देखते हुए वह लगातार हमसे यह हड़ताल खत्म करने के लिए कह रहे थे इसीलिए हमने यह भूख हड़ताल वापस ले ली।

अपडेट की जा रही है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button