IND W vs NZ W: भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी, अंपायर ने रन आउट को नॉट आउट करार दिया, देखें Video #INA
IND W vs NZ W T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी 20 विश्व कप 2024 में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया. इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड ने जीता था और पहले बैटिंग का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य दिया था. मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद अंपायर्स पर भारतीय टीम के साथ बेईमानी का आरोप लगा है.
टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी
न्यूजीलैंड की पारी का 14 वां ओवर दीप्ति शर्मा कर रही थी. ओवर की आखिरी गेंद को न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमेली कर्र ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेल दिया और तेजी से एक रन पूरा कर लिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद देर से फेंका तो न्यूजीलैंड की दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ी लेकिन हरमनप्रीत ने सीधा थ्रो विकेटकीपर के पास भेजा और बल्लेबाज एमेली रन आउट हो गई. अंपायर्स ने रन आउट नहीं दिया. ये फैसला भारतीय टीम के खिलाफ था.
This runout controversy cannot save the Indian team’s bad bowling. #INDvsNZ pic.twitter.com/nLUQNB7MUT
— कवि: आलोक “अज्ञात” (@alokntyl) October 4, 2024
कप्तान और अंपायर्स के बीच बहस
स्पष्ट रन आउट को रन आउट न दिए जाने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अंपायर्स के साथ बहस की और विकेट की मांग की लेकिन अंपायर्स ने आउट नहीं दिया. हां बल्लेबाजों को 2 रन की जगह 1 रन दिया गया.
अंपायर्स का क्या है कहना?
अंपायर्स का कहना था कि वे ओवर समाप्ती के बाद दीप्ति शर्मा को उनकी कैप दे चुके थे और वे ओवर समाप्त कर जा रही थी. इसलिए ये आउट नहीं दिया जा सकता. लेकिन सवाल ये है कि जब ओवर समाप्त हो गया तो फिर बल्लेबाज दूसरा रन कैसे ले सकती थी. बहस के बावजूद अंपायर्स ने 2 रन की जगह 1 रन की स्वीकृति दी लेकिन विकेट नहीं दिया.
न्यूजीलैेंड की शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन के 36 गेंद पर नाबाद 57, प्लिमर के 23 गेंद पर 34 रन की मदद से 4 विकेट पर 160 रन बनाए. सूजी बेट्स ने 27 रन की पारी खेली.
इन गेंदबाजों को विकेट
भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में निराश किया. वे विकेट भी नहीं ले पाई और रन भी नहीं रोक पाई. रेणुका ठाकुर को 2 और अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें– पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मां का निधन, फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 41 साल की उम्र में अगला टी 20 विश्व कप खेलने की तैयारी कर रहा है ये विस्फोटक ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में इस युवा भारतीय खिलाड़ी पर होगी नजर, माना जा रहा भविष्य का सुपरस्टार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.