देश – Online गेमिंग की लत बनी जानलेवा, 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान #INA
Rajkot Suicide Case: गुजरात के राजकोट से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवा की जान ले ली. 20 वर्षीय कृष्णा पंडित ने भारी नुकसान के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स की लत को अपनी मौत का कारण बताया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
कृष्णा राजकोट के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई में काफी होशियार था. सुसाइड नोट में उसने लिखा, ऑनलाइन जुआ युवाओं को मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देता है. मैं अपनी आत्महत्या के जरिए लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि वो इस लत से दूर रहें.
युवक ने अपने दोस्त प्रियांश को संबोधित करते हुए यह भी लिखा, मेरी आखिरी इच्छा है कि ऑनलाइन जुआ हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए. उसने ‘स्टैक’ नाम के एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर अपना सारा पैसा हारने और जीने की उम्मीद खत्म होने की बात कही.
मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें बेटे की इस लत के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने अन्य माता-पिता से अपील की कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहें. परिवार ने सरकार से ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसीपी राधिका भाराई ने बताया कि गांधीग्राम पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिवार शोक में है और आगे की पूछताछ की जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.