PAK vs ENG: लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम के लिए आई खुशखबरी, खुशी से झूमे फैंस #INA
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से नकारात्मक खबरों की वजह से चर्चा में रही है. टीम के प्रदर्शन में भी पिछले 1 साल से लगातार गिरावट आई है. इस वजह से भी उसे आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी खुशी आई है.
क्या है पाकिस्तान की खुशी?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि बेन स्टोक्स 7 अक्टूबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो रहे हैं. स्टोक्स टीम के कप्तान होने के साथ साथ बेहद अहम खिलाड़ी हैं. वे बल्ले के साथ साथ गेंद से भी अहम योगदान देते हैं. इसलिए उनका टीम से बाहर होना जहां इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है वहीं पाकिस्तान टीम और फैंस की खुशी बढ़ाने वाला है.
कैसा रहा है प्रदर्शन?
बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट खेले हैं. 17 पारियों में 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 351 रन बनाए हैं. इसके अलावा 13 विकेट झटके हैं.
हेड टू हेड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. ये सीरीज WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम है. बात अगर दोनों टीमो के बीच हुए टेस्ट मैचों की करें तो अबतक टेस्ट में दोनों टीमों के बीच अब तक 88 टेस्ट खेले गए हैं. इंग्लैंड ने 28 टेस्ट जीते हैं जबकि 21 टेस्ट में पाकिस्तान को जीत मिली है. 39 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
पाकिस्तान के लिए मौका
पाकिस्तान फरवरी 2021 के बाद से अपनी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. तब उसने साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद से टीम का प्रदर्शन लंबे फॉर्मेट में बेहद निराशाजनक रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम को आखिरी टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड टीम बेहद मजबूत है इसके बावजूद पाकिस्तान के पास उसे अपने घर में हराने का बड़ा मौका है. हालांकि पिछली सीरीज में पाकिस्तान को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है. बेन स्टोक्स की गैरमौजूदी में ओली पोप कप्तान होंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें- Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video
ये भी पढ़ें- Irani Cup: मुंबई का 27 साल का इंतजार खत्म, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने जीता ईरानी कप का खिताब
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा हाईवोल्टेज मैच, जानें कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं LIVE
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.