मतगणना से पहले जम्मू-कश्मीर में मच गया बड़ा बवाल, कांग्रेस विरोध में उतरी, पढ़ें पूरा मामला #INA
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने नई सरकार के गठन से पहले विधानसभा में पांच सदस्यों के मनोनीत होने पर कड़ी आपत्ति जताई. कांग्रेस ने इसे कथित रूप से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संविधान पर हमला बताया. कांग्रेस ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से पांच सदस्यों के मनोनय को मंजूरी से बचने के लिए कहा है.
संविधान के मूल सिद्धांतों पर हमला
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रएस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा ने बताया कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन से पहले उप राज्यपाल द्वारा पांच विधायकों के मनोनयन का विरोध करते हैं. ऐसा कदम लोकतंत्र, जनादेश और संविधान के मूल सिद्धांतों पर हमला है. कांग्रेस ने नई सरकार के आने के बाद ही नामांकन करने का आह्लान किया है. पार्टी का कहना है कि इसके अलावा, कोई और कदम उठाया गया तो यह प्रदेश के जनादेश के साथ विश्वासघात होगा.
यह खबर भी पढें- Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की दक्षिणी मुंबई में हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला
#WATCH | Jammu and Kashmir: Congress leader Ravinder Sharma says, “Congress and National Conference believe that we will have enough majority to form the government. Counting of votes will take place on October 8. For example, one alliance gets 47 seats out of 90 seats and… pic.twitter.com/tjF9YIpI73
— ANI (@ANI) October 4, 2024
यह है नियम
बता दें, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत, लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास कश्मीरी पंडितों (केपी), पीओजेके के शरणार्थियों के प्रतिनिधित्व सहित पांच सदस्यों को नामित करने का अधिकार है.
सरकार गठन से पहले नामांकन प्रावधान का इस्तेमाल करना दुरुपयोग
शर्मा ने कमस खाई है कि कांग्रेस इस फैसले का कड़ा विरोध करेगी. शर्मा ने कहा कि उपराज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह के आधार पर ही काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में बहुमत और अल्पसंख्यक की स्थिति को बदलने के लिए नामांकन प्रावधान का इस्तेमाल करना दुरुपयोग है. उन्होंने सरकार के गठन से पहले ऐसे नामांकन को असंवैधानिक बताया.
यह खबर भी पढें- INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने करारी हार के बाद सामने मानी गलती, बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक
सरकार ने तोड़ा वादा
इसके अलावा, शर्मा ने आलोचना की कि पीओजेके शरणार्थियों, कश्मीरी पंडितों को विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व देने का वायदा किया था पर उन्होंने वादा पूरा किया. पीओजेके समुदाय के लिए केवल एक सीट का प्रस्ताव हैं बल्कि वादा आठ सीटों का वादा किया गया था.
यह खबर भी पढें- Petrol Diesel Price: राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल कराने से पहले चेक करें तेल के रेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.