देश – जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा; तीसरी बार सरकार बनाने पर बोले पीएम मोदी – #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत हुई है।
बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की है। यह चुनाव परिणाम 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से पार्टी के लगातार तीसरी जीत है। पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतने में सफल रही। इस जीत के गदगद पीएम मोदी ने कहा, “हम सबने सुना है कि ‘जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।’ हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है।” उन्होंने नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना का जिक्र करते हुए कहा कि यह पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है।
उन्होंने इस जीत को कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम बताया और कहा, “हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है।” पीएम मोदी ने हर जाति और वर्ग के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस जीत को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। उन्होंने हरियाणा के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.