देश – 'कांग्रेस के समय में तेज गति से अलग-अलग क्षेत्रों में होता था भ्रष्टाचार', महाराष्ट्र को सौगात देने के बाद बोले PM मोदी #INA

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है. नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरड़ी एयरपोर्ट के एक टर्मिनल निर्माण का काम, आज इन्फ्रास्ट्रक्चर के जुड़े इन दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है. पीएम मोदी ने इन सभी विकास कार्यों को लिए महाराष्ट्र की जनता को बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि अभी पिछले हफ्ते ही मैं थाणे और मुंबई गया था, यहां मेट्रो समेत 30 हजार के प्रोजेक्ट के शुभारंभ का मुझे अवसर मिला था, इसके पहले भी अलग-अलग जिलों में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं. कई शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. कहीं एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा रहा है. तो कहीं सड़कों और हाइवे से जुड़े प्रोजेक्ट तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पार्क से जुड़ी परियोजनाएं लॉन्च की गई हैं. किसानों पशु पालकों के हित में नई पहल की गई है. महाराष्ट्र में देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट बधावन पोर्ट की नींव रखी गई है. महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से इतने तेज स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में इतनी तेज गति से कभी भी विकास नहीं हुआ. 

कांग्रेस पर कसा तंज

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा, पीएम मोदी ने कहा कि ये बात अलग है कांग्रेस के समय में इतनी ही गति से इतने ही स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button