IPL 2025: RCB ने जिसे दिया धोखा उसे अब मुंबई इंडियंस देगी सहारा! रोहित की कप्तानी में MI के लिए किया था डेब्यू #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन की तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही है. सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 नवंबर और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. रिटेंशन लिस्ट पहले ही सामने आ चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है. चहल अब ऑक्शन का हिस्सा होंगे, जिनपर कई टीमों की नजर उनपर रहने वाली है, जिसमें मुंबई इंडियंस भी शामिल है. बता दें कि चहल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही MI के लिए डेब्यू किया था.
युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है MI
मुंबई इंडियंस मे इस वक्त जसप्रीत बुमराह को छोड़कर न तो कोई तेज गेंदबाज है ना ही कोई स्पिनर है. चहल आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. युजी की फिरकी Mumbai Indians के काम आ सकती है. इसलिए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में MI उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
RCB से मिला था धोखा?
बता दें कि युजवेंद्र चहल 2014-2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे. जिसके बाद RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया और वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट पर चहल से आरसीबी से रिलीज होने के संबंध में सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे RCB से रिलीज होकर बहुत बुरा लगा था. मैं इस टीम के लिए 8 साल खेला, इसी ने मुझे टीम इंडिया की कैप दिलाने में मदद की. मुझे सबसे ज्यादा ठेस इस बात से पहुंची कि रिलीज होने को लेकर मुझे कोई कॉल नहीं किया गया. कम से कम मैनेजमेंट को मुझसे बात करनी चाहिए थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में चहल किस टीम के साथ खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए 2016 के ऑक्शन में DC, MI और RCB के बीच हुई थी जंग, इस बार CSK लगा सकती है बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर खत्म? BCCI का नया नियम उन्हें अब कभी खेलने नहीं देगा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 43 साल के जेम्स एंडरसन पर CSK और PBKS समेत ये टीम लगा सकती है बड़ा दांव, 10 साल पहले खेला था आखिरी T20 मैच
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.