देश- कांग्रेस का साथ मिलने से नेशनल कॉन्फ्रेंस को हुआ फायदा, गठबंधन में बहुमत या अल्पमत नहीं होता: गुलाम अहमद मीर- #NA
फारूक अब्दुल्ला, गुलाम अहमद मीर और उमर अब्दुल्ला.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) ने बड़ी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को एनसी के विधायकों की बैठक हुई. इसमें उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही एनसी की ताकत में इजाफा भी हुआ है. 4 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने का ऐलान किया है. इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में बहुमत या अल्पमत नहीं होता है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन चुनाव से पहले हुआ था. इसमें किसको किसकी जरूरत होती है यह नहीं देखा जाता. कांग्रेस का साथ मिलने की वजह से एनसी को फायदा हुआ है. उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा, अगर कांग्रेस का साथ नहीं होता तो शायद कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस को इतना बड़ा बहुमत नहीं मिलता. एनसी की सीटें ज्यादा थीं तो उन्हें ज्यादा बहुमत मिला. हमारी कम थीं तो हमें कम.हम पर इल्जाम लगाया जाता रहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद-370 पर अपना मोटिव क्लियर नहीं किया. हमने पहले ही कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तब हम इस पर काम करेंगे.
आज फारूक और उमर ने भी वही बात कही
उन्होंने कहा, इस समय हम पीएम मोदी से तो राज्य का दर्जा मांगने नहीं जाएंगे. आज फारूक अब्दुल्ला और उमर ने भी वही बात कही. यही चीज तो हमने लोगों ने भी कही थी. जम्मू में कड़ी टक्कर थी. एनसी यहां सिर्फ 2-3 सीटें जीत पाई और उसे सफलता नहीं मिली. हम बीजेपी को उसके गढ़ में रोकने के लिए गठबंधन में आए थे लेकिन हम विफल रहे.
#WATCH | Anantnag, J&K | Congress leader Ghulam Ahmad Mir says, “…The tough fight was in Jammu where NC could win only 2-3 seats and didn’t get success. We came to the alliance to stop the BJP in its stronghold but we failed – neither the NC nor Congress could do anything pic.twitter.com/YdQPBAxZGR
— ANI (@ANI) October 11, 2024
पीएम ने चुनाव में वादा भी किया था
मीर ने कहा, न तो एनसी और न ही कांग्रेस वहां कुछ कर पाई. जो सरकार बनेगी, उसकी पहली प्राथमिकता राज्य का दर्जा बहाल करना होगा. अगर प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी मांग के जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करते हैं तो उनकी साख बनेगी कि वो अपनी बात के पक्के इंसान हैं, जैसा कि उन्होंने चुनाव के दौरान वादा भी किया था. कांग्रेस के साथ गठबंधन की वजह से नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी फायदा हुआ है.
हमने कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन किया
मीर ने कहा, अगर कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करती तो कश्मीर घाटी में एनसी को इतना बड़ा जनादेश नहीं मिलता. अगर आप देखें तो हमने कश्मीर घाटी में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका मतलब है कि कांग्रेस नेताओं का कश्मीर में प्रभाव है. यह अलग बात है कि एनसी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. इसलिए उन्हें घाटी में ज्यादा जनादेश मिला.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link