देश – लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी, पंजा हटाकर इसे ही कर दो सिंबल; अनिल विज ने कसा तंज – #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी के विजय के उत्साहित भाजपा नेता अनिल विज ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की दिलचस्पी केवल जलेबी में थी उनकी चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी। अब कांग्रेस को अपना चुनाव निशान भी बदल लेना चाहिए। अब उन्हें पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा था। साथ ही, हम दूसरे दलों की सच्चाई पहले से जानते थे।

दरअसल, राहुल गांधी ने गोहाना की रैली में कहा था कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को फोन पर मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई। मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा लेकर आ रहा हूं। वही, बीजेपी नेता राव इंद्रजीत सिंह के शक्ति प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वहीं, जब उनसे भ्रष्टाचार के विपक्ष के आरोपों पर प्रश्न किया गया तो कहा कि जनता इसका फैसला करेगा। विज ने कहा, ‘जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं है। इसलिए जनता के फैसले को सिर-माथे पर रखना चाहिए।’

दशहरा के बाद हो सकता है शक्ति प्रदर्शन

हरियाणा में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को दशहरा के बाद आयोजित किए जाने की संभावना है। कैबिनेट के गठन में जाति और क्षेत्रीय समीकरण जैसे कारकों पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद राज्य में नई सरकार के प्रमुख के रूप में अपने संभावित शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी। सैनी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की। भाजपा ने चुनावों के दौरान संकेत दिया था कि मार्च में मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर की जगह लेने वाले और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले सैनी अगर जीतते हैं तो शीर्ष पद के लिए वह पार्टी की पसंद होंगे।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button