देश – असम में आया भूकंप, भूटान में भी महसूस हुए झटके #INA

असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है. सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता मापी गई है. उन्होंने कहा कि भूकंप सुबह 7.47 बजे ब्रह्मापुत्र के उत्तरी तट पर उदलगुरी जिले में 15 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया था. 

यह खबर भी पढ़ें- फर्जी आधार कार्ड के साथ भारत में रह रहे आठ बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा, ऐशे हुआ खुलासा

भूटान में भी महसूस हुआ भूकंप

भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर में और तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में था. यह जगह असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास है. पड़ोसी दरांग, कामरूप, बिस्वनाथ और तामुलपुर जिलों में भी लोगों को भूकंप महसूस हुआ. पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ भूकंप पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया. भूकंप से किसी के घायल  होने या फिर संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: ‘बाबा सिद्दीकी के राजनीतिक रसूख के बारे में पता ही नहीं था’, शूटरों ने किया दावा

यह खबर भी पढ़ें- फर्जी आधार कार्ड के साथ भारत में रह रहे आठ बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा, ऐशे हुआ खुलासा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button