देश – अजित पवार को अपने ही गढ़ में दोहरा झटका, एक ही दिन 2 नेताओं ने छोड़ी NCP; शरद गुट में शामिल – #INA
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार को अपने ही गढ़ में करारा झटका लगा है। सतारा के फलटण से एनसीपी विधायक दीपक चव्हाण और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीवराजे निंबालकर ने अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP छोड़ दी है और चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) में शामिल हो गए हैं।
पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि विधायक दीपक चव्हाण और संजीवराजे निंबालकर शरद पवार के गुट में शामिल होंगे। संजीवराजे के भाई राम राजे निंबालकर ने भी साफ कर दिया है कि वह संजीवराजे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। रामराजे निंबालकर विधान परिषद सदस्य हैं। उनका एक कार्यकाल और बचा है।
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चव्हाण ने तब अजित पवार का साथ छोड़ा, जब उपमुख्यमंत्री ने खुद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है। दीपक चव्हाण फलटण सीट से तीन बार विधायक बन चुके हैं। अब वह चौथी बार विधानसभा के मैदान में होंगे। अगर वह इस बार फिर फलटण सीट से जीतते हैं तो सबसे ज्यादा बार विधायक रहने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा। दीपक चव्हाण और निंबालकर के कदम से सतारा जिले की राजनीति में नया बदलाव आ सकता है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.