Petrol Diesel Price: नोएडा-पटना समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन का नया भाव #INA

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. इस बीच मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 2.87 प्रतिशत यानी 2.12 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 71.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 प्रतिशत यानी 2.24 डॉलर सस्ता होकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव

दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं डीजल 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button