दिन-दहाड़े खेत में काम करते किसान को उठा ले गया बाघ, फिर किया ऐसा हाल कि कांपने लगे लोग #INA
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इस समय बाघ के हमले तेज हो गए हैं. आए दिन बाघ किसी न किसी को अपना निवाला बना रहे हैं. वहीं आपको बता दें ताजा मामला इमलिया गांव का है, जहां पर खेत में काम करने गए किसान अमरीश पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 200 मीटर तक दूर ले गया. बाघ के हमले से किसान अमरीश की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं जब काफी देर बाद भी अमरीश घर न पहुंचा तो घर वालो ने तलाश करने के लिए खेत की तरफ आए तो देखा खेत से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अमरीश का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला था.
यह खबर भी पढ़ें- CCTV में कैद हुआ Kolkata Doctor Case का VIDEO! देखकर कर कांप उठेगा कलेजा
खेत में मिला शव
परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत ही वन विभाग व पुलिस विभाग को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए कई जगह पर पिंजरे लगवाए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कर रहा है. वहीं डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने बताया कि गोला मोहम्मदी रेंज टाइगर सेंसिटिव इलाका है. जहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए हमने सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे लगाए हुए हैं. बराबर निगरानी चल रही है. मानव संघर्ष जो हो रहा है वह भी हम लोग रोकने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि वह जब क्षेत्र में निकले तो एक साथ कई लोग निकले और थोड़ा सतर्क होकर अपने खेतों में जाएं.
यह खबर भी पढ़ें- यहां एक किलो मूंगफली के रेट में मिलता है 3 किलो काजू! बात भारत के इस शहर की
आपको बता दें 26 दिनों में अभी तक बाघ के हमले से चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 10 से ज्यादा हमले बाघ के द्वारा किया जा चुके हैं.
- 1 अगस्त को थाना खीरी क्षेत्र में घर के बाहर बैठी बच्ची को बात खींच ले गया था जिसका शव खेत में मिला था.
- 2 अगस्त को शारदा नगर रेंज के अंतर्गत में मैनहा गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई 9 वर्षीय बालक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था.
- 4 अगस्त को गोला रेंज के क्षेत्र के अंतर्गत पशुओं के लिए घास छील रही 12 वर्षीय बालिका पर बाघ ने हमला कर दिया जिसका शव अधखाया हुआ गन्ने के खेत से बरामद हुआ.
- 27 अगस्त को थाना हैदराबाद क्षेत्र के इमलियापुर गांव में किसान पशुओं के लिए चारा लेने की वह गया था जिस पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.