लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स के लिए गुड न्यूज, अब 24 घंटे मिलेगा एक दूसरे का साथ, जानें कैसे #INA
इन दिनों सोशल मीडिया में ना जानें क्या- क्या चल रहा है. वहीं अब रोमांस, प्यार सब डिजिटल बन गया है. अब मोबाइल और इंटरनेट के टाइम में प्यार वाले इमोजी अपने दिल की बात कहने के लिए ही काफी है. वहीं इन दिनों वर्चुअल इंटिमेसी काफी ट्रेंड में है. जो कि लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. इंटिमेसी तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि वर्चुअल इंटिमेसी क्या होता है.
क्या है वर्चुअल इंटिमेसी
इंटेमेसी का अगर मतलब साफ शब्दों में कहें तो इसका मतलब होता है कि पार्टनर को टच करना, हाथ छूना, गले लगना, काम में हाथ बंटाने जैसी चीजें होती है. वहीं अब डिजिटल में यह काम लोग फेस टू फेस कर रहे है. जिसे वर्चुअल इंटिमेसी कहते है.
इस तरह पास आते है लोग
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में लोग एक दूसरे से दूर होते है. जिसे अब सोशल मीडिया ने दूर कर दिया है. अब वर्चुअल इंटिमेसी उनके हजारों किलोमीटर दूर होने के बाद भी महसूस हो जाती है. पार्टनर चैट, मैसेज, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप्स, वर्चुअल वर्कशॉप और वर्चुअल रिएलिटी इंट्रैक्शन से खुद को उनके करीब महसूस करते हैं.
हार्मोन्स बढ़ाने में वर्चुअल बॉन्डिंग
प्यार दिल से होता है लेकिन आज के दौर में प्यार दिल से नहीं सोशल मीडिया से होती है. वहीं प्यार दिमाग से होता है और इसके लिए 3 हार्मोन जिम्मेदार हैं. पार्टनर का मैसेज या कॉल पर उनकी आवाज या तस्वीर से शरीर में डोपामाइन नाम का हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है. इसी हार्मोन की वजह से पार्टनर के प्रति अट्रैक्शन बढ़ता है. फिर सेरोटोनिन नाम का हार्मोन खुश और पॉजिटिव महसूस करवाता है. इसी से सेक्शुअल डिजायर बढ़ते हैं. तीसरी स्टेज पर ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है जो एक्साइटमेंट बढ़ता है और पार्टनर पर भरोसा कर बॉन्डिंग को मजबूत बनाता है.
चैट से एक दूसरे को कर सकते है महसूस
वहीं हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि जब कपल एक दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजते हैं, तो दिमाग का एंटीसिपेटरी प्लेजर सिस्टम एक्टिव होता है जो व्यक्ति को फोरप्ले जैसा महसूस कराता है. इसके अलावा जब सामने वाला पार्टनर से चैट करता हैं, तो कॉन्सुमैटोरी प्लेजर सिस्टम एक्टिवेट होता है, जो उनके अंदर संबंध बनाने के दौरान होने वाली फिलिंग जैसा ही है.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाएं हो जाएं सावधान, बच्चों में ऐसे फैल रहा है मंकीपॉक्स वायरस
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.