भारत-ताइवान संबंधों को मिला नया विस्तार : मुंबई में नया कार्यालय खोल ताइवान ने चीन की चिंताएं बढ़ाई #INA

India-Taiwan Relations: मुंबई में ताइवान ने  अपने 113वें राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में एक और नए कार्यालय का उद्घाटन किया.  इस अवसर पर भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (TECC) के प्रमुख एम्बेसडर बाउशुआन गेर और नए कार्यालय के निदेशक जनरल होमर चांग के साथ कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए. चीन की ताइवान की घेरेबंदी के बीच भारत में खुला यह नया कार्यालय भारत ताइवान संबंधों में एक और नया अध्याय जोड़ गया है.

विदेश मंत्री चिया-लुंग लिन ने एक बधाई संदेश भेजा

इस समारोह में आर.ओ.सी. (ताइवान) के विदेश मंत्री चिया-लुंग लिन ने एक बधाई संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने हाल के वर्षों में भारत और ताइवान के संबंधों में हुई उल्लेखनीय प्रगति पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुंबई में TECC का उद्घाटन ताइवान की नई साउथ पॉलिसी और भारत की “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” की सफलता को दर्शाता है, और इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी.

भारत में ताइवान का तीसरा कार्यालय

मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, भारत में ताइवान का तीसरा कार्यालय है. इससे पहले 1995 में नई दिल्ली और 2012 में चेन्नई में TECC कार्यालय खोले गए थे. नया कार्यालय महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा सहित चार प्रमुख पश्चिमी भारतीय राज्यों के साथ-साथ दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश की सेवा करेगा.

भारत और ताइवान के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों की साझेदारी

भारत और ताइवान के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों की साझेदारी है, और हाल के वर्षों में सहयोग और लोगों के बीच संपर्कों के माध्यम से इनके संबंधों में लगातार सुधार हुआ है. आगे देखते हुए, यह नया कार्यालय द्विपक्षीय आर्थिक, तकनीकी, शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का कार्य करेगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button