Greater Noida: पार्क में घूमने आया था बुजुर्ग, अचानक से आ गया ऊंट, काट लिए उसका… #INA
इन दिनों जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, हाल ही में ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक शख्स पार्क में टहलने गया था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासियों की परेशानियां तब बढ़ गई, जब आवारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहे लोगों को अब ऊंट का डर सताने लगा. मामला गौर सौंदर्यम सोसायटी के पास का है, जहां एक ऊंट ने एक निवासी पर अचानक हमला कर दिया.
ऊंट के हमले की घटना
सोमवार सुबह, जब 74 वर्षीय कमल दत्त शर्मा मार्निंग वाक पर निकले थे, तभी चलते ऊंट ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि बुजुर्ग के लिए गंभीर चोटों का कारण भी बनी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें ऊंट के चंगुल से मुक्त कराया, लेकिन तब तक ऊंट ने उनके कान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
इलाज और स्वास्थ्य स्थिति
घटना के बाद, कमल दत्त शर्मा के परिवार ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, उन्हें कान और हाथ में टांके आए हैं. इस घटना के बाद से सोसायटी में डर का माहौल है, और निवासी चिंतित हैं.
आवारा जानवरों का आतंक
निवासियों का कहना है कि पहले उन्हें आवारा कुत्तों और गोवंशियों से ही परेशानी थी, लेकिन अब ऊंट जैसे अन्य जानवर भी समस्या बनते जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि ये जानवर ग्रेटर नोएडा में आए कहां से? ग्रेटर नोएडा में पशुओं के लिए काफी खुली जमीन है, जिसके कारण बारिश के मौसम में अन्य राज्यों से चरवाहे अपने पशुओं के साथ यहां आते हैं.
रास्ता भटककर पार्क में पहुंचा
जैसे ही ठंड शुरू होती है, ये लोग राजस्थान की ओर लौटने लगते हैं. माना जा रहा है कि जिस ऊंट ने हमला किया, वह भी ऐसे ही किसी चरवाहे के साथ आया होगा. रास्ता भटककर यह पार्क में पहुंच गया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हालांकि, इस मामले की आधिकारिक रुप से अभी तक साफ नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय निवासियों की चिंता को देखते हुए, यह जरूरी हो गया है कि प्रशासन इस स्थिति का समाधान निकाले और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.