राजस्थान: सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बस पुलिया से टकराई, हादसे में 10 लोगों की मौत #INA
राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक बस पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल लाया गया है. इस दौरान सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई. बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ की ओर जा रही थी. ऐसा बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने की वजह से बस घुमाव पर अपना संतुलन खो बैठी. इसकी वजह से हादसा हो गया. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया.
ये भी पढे़ं: शिक्षा का अधिकार शरणार्थियों के लिए नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर दिया अहम निर्देश
हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत
यात्रियों से भरी एक सालासर से नवलगढ़ की ओर जा रही थी. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंच पुलिस ने घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में हर तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है. वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है.
बस पुलिया से टकरा गई
वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिया के नीचे निकलते वक्त बस का संतुलन बिगड़ गया है. इसके बाद बस पुलिया से टकरा गई. लक्ष्मणगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर कर रही है. इस भीषण सड़क हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में लाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर किया गया है. यहां पर तीन लोगों की हालात नाजुक स्थिति में है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.