Chhattisgarh Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद #INA

Chhattisgarh Attack: नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमला किया है. बताया जा रहा है कि राज्य के नारायणपुर जिले में शनिवार को हुए एक आईईडी ब्लास्ट में घायल इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के दो जवानों ने दम तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम धुरबेड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

शनिवार दोपहर में हुआ ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एक सर्च ऑपरेशन के लिए नारायणपुर जिले के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थीं. इस टीम ने करीब साढ़े ग्यारह से बारह बजे के बीच ग्राम कोडलियर के समीप जंगल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आईटीबीपी के दो जवान आ गए. दोनों जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button