अररिया में पुलिस टीम पर हमला, 3 घायलः बदमाश को गिरफ्तार कर लौटने के दौरान किया अटैक, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज

मंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान, पीटीसी मसूद आलम और चौकीदार संतोष कुमार पासवान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल इम्तियाज खान को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ऋषिदेव टोला में अपराध की योजना बनाने के लिए अपराधियों का जमावड़ा हो रहा है। इस पर अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक अपराधी को हिरासत में लेकर वापस लौटने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और चौकीदार के साथ मारपीट की और हिरासत में लिए गए अपराधी को छुड़ाकर ले गए। घटनास्थल पर अपनी सुरक्षा में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती और फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हमलावर ग्रामीणों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास है। ग्रामीणों और अपराधियों के इस हिंसक रवैये से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

Back to top button