Heavy Rain Alert: रविवार को 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट #INA

Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून की देशभर से विदाई हो चुकी है. वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंक की शुरुआत हो चुकी है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी की भी शुरुआत होने जा रही है, लेकिन देश के कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है.  इस बीच मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों के लिए रविवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते विभाग ने इन इलाकों के लिए कल यानी रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तमिलनाडु, तटीत आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button