देश – बारामुला और उरी में सेना ने चलाया बड़ा ऑपरेशन, बौखलाए आतंकियों ने चलाईं गोलियां; मुठभेड़ जारी – #INA

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करने के बाद अब सेना ने बारामुला और उरी में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि खुफिया इनपुट्स से एलओसी से सटे इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस इलाके पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद जब सुरक्षाबलों ने ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी। सुरक्षाबल आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले घुसपैठिए एलओसी के कमलकोट इलाके में घुसने के फिराक में थे। सेना को खुफिया इनपुट्स से इसकी जानकारी मिल गई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी को निशाना बनाया था। यहां आतंकियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़े अभियान के बाद बौखलाए आतंकवादी अब टारगेट किलिंग को हथियार बना रहे हैं। पिछले साल कश्मीर में कई जगहों पर गैर कश्मीरियों को मारा गया था। पुलवामा, पुंछ और अनंतनाग में कई लोगों को आतंकियों ने छिपकर मार दिया था। वहीं फरवरी के महीने में हब्बा कदल इलाके में सिख समादाय को दो लोगों कीहत्या करदी गई थी। बीते साल फरवरी में पुलवामा में ही कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी।

वहीं इस बार जब केंद्र में एनडीए ने सरकार बनाई तो जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले एक बार फिर तेज हुए। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर शिकंजा कस दिया। उन्हें स्थानीय लोगों से अब मदद मिलनी भी बहुत कम हो गई है। ऐसे में उन्हें जान बचाकर या तो भागना पड़ा या फिर वे सुरक्षाबलों केसाथ मुठभेड़ में मारे गए। कश्मीर में आतंकियों की कम होती संख्या पाकिस्तान में बैठे आतंक के सरगनाओं को बर्दाश्त नहीं है। ऐसे में वे लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button