देश – विमान में बम की फर्जी कॉल करने की वालों की आएगी आफत, जल्द कानून लाएगी सरकार #INA
Ram Mohan Naidu on Hoax Calls: विमानों में बम की फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ अब सरकार कड़े एक्शन लेने जा रही है. फर्जी कॉल करने वालों को विमान की यात्रा से रोकने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है. जिसके लिए सरकार जल्द ही कानून लाने जा रही है. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को कहा कि, “नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से, अगर जरूरत पड़ी तो हमने कुछ विधायी कार्रवाई के बारे में सोचा है.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने आगे कहा कि, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए दो चीजों पर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें पहला है कि विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन. इन नियमों में बदलाव करके हम यह प्रावधान करेंगे कि एक बार अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है, तो हम उसे नो-फ्लाइंग लिस्ट में डालेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरा नियम ये कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम में बदलाव किया जाए.
ये भी पढ़ें: Mosque destroyed: संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से का निपटारा, मजदूरों ने उखाड़ी टीन की छत
#WATCH | Delhi: Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu speaks on recent hoax bomb calls on several domestic and international flights.
He says, “…From the Ministry, we have thought of some legislative action if it is required. We have come to the conclusion that… pic.twitter.com/q0K6MxOgK8
— ANI (@ANI) October 21, 2024
वित्तीय परेशानी बढ़ाती है फर्जी खबर
राम मोहन नायडू ने कहा कि ये एक संवेदनशील स्थिति है. इस तरह की झूठी कॉल करने वालों को एयरलाइंस कंपनी की नो-फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर कई बैठकें की हैं और अंत में इस पर काम करने का फैसला किया है. इसके साथ ही नायडू ने कहा कि विमानों में बम की झूठी धमकी, विमानन उद्योग के लिए नई वित्तीय परेशानी भी पैदा करती है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान को लेकर पाकिस्तान से सामने आया वीडियो, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कह दी ये बात
विमानों में बम की फर्जी खबर से मचा था हड़कंप
बता दें कि हाल के दिनों में देश की कई एयरलाइंस के विमानों में बम की खबर सामने आई हैं. जिससे हड़कंप मच गया. इसके बाद इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन जांच में ये सभी कॉल फर्जी निकली. बता दें कि शुक्रवार को एक दी दिन में 30 से ज्यादा विमानों में बम की धमकी मिली थी. उसके बाद शनिवार को भी 20 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम की कॉल आई थी. यही नहीं पिछले एक सप्ताह में करीब 70 विमानों में बम की फर्जी कॉल मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा’, गांदरबल आतंकी हमले के बाद PAK पर फूटा फारूक अब्दुल्ला का गुस्सा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.