देश – दिल्ली में यूपी BJP की बड़ी बैठक, बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर जांच जारी, जाने आज की बड़ी खबरें #INA

महाराष्ट्र में श​निवार को चार अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. अभी तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी भी दो को पकड़ना बाकी है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. दिल्ली में यूपी भाजपा की बड़ी बैठक होने वाली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होने वाली बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम और यूपी के भाजपा प्रभारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ रणनीति पर चर्चा की जाएगी.  

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल 

शिवसेना नेता के आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक ट्वीट को पोस्ट करते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या हैरान करने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था के हालात को दर्शाता है.  प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरेगा तापमान, ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने दी श्रद्धांजलि

इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मेरे मित्र, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को. मैं और इजराइल में कई लोग भारत के गौरवशाली पुत्र और हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के चैंपियन रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. कृपया रतन के परिवार के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करें. सहानुभूति में.

रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने का काम जारी 

चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत का काम जारी है. यहां पर शुक्रवार शाम को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रैक से उतर गए थे. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए. 

ओवैसी बोले, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का बुरा हाल

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था के बिगड़ते हालात को दर्शाती है. अल्लाह उन्हें मगफिरत दे. उनके परिवार, दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इस दौरान प्रोफेसर साईबाबा की मौत भी चिंताजनक है.

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button