फिर नहीं बनी MVA में बात, पटोले बोले- उद्धव ठाकरे और शरद पवार से करेंगे बात #INA
MVA Conflict: महाराष्ट्र विधानसभा की तारीख की घोषणा हो चुकी है. 20 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. उधर, बीजेपी ने 99 सीटों पर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है.
MVA में फिर तय नहीं हो पाया सीटों का बंटवारा
उम्मीद लगाई जा रही थी कि आज महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा, लेकिन फिर से बात नहीं बन पाई. इसे लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज हमने 96 सीटों पर बात की है, लेकिन कुछ ऐसी सीटें हैं जिन पर बात नहीं हो पाई है. कल हम शरद पवार और उद्धव ठाकरे से इस पर बात करेंगे. 30-40 सीटों पर अभी बात नहीं बन पाई है. इसके लिए हम कोई रास्ता निकाल लेंगे.
#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, “We have discussed 96 seats today. There are some seats in the discussion, but we did not talk about them. We will talk to Sharad Pawar, and Uddhav Thackeray tomorrow. Regarding the sharing problem on 30-40 seats, we will find… pic.twitter.com/2ksDGrmUwe
— ANI (@ANI) October 21, 2024
यह भी पढ़ें- 56 इंच का सीना कहां है? कश्मीर में मरे बिहारी मजदूरों पर विपक्ष का हमला
शरद पवार और ठाकरे से करनी होगी बात- पटोले
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. जिसमें से लगभग 260 सीटों पर बंटवारा तय माना जा रहा है. वहीं, 25-20 सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में बात नहीं बन पा रही है. इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में मनमुटाव देखा जा रहा है. उद्धव ठाकरे के गुट के बड़े नेता संजय राउत की नाना पटोले से नाराजगी की भी खबर सामने आ चुकी है.
पटोले से नाराज संजय राउत
वहीं, राउत ने सोमवार को बयान देते हुए कहा था कि वह राहुल गांधी से बात करेंगे. कांग्रेस के सारे फैसले नई दिल्ली से लिए जाते हैं. वह दिल्ली बात करेंगे. दरअसल, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मेराठवाड़ा और विदर्भ की सीटों को लेकर मतभेद हो रहा है. लोकसभा 2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन विदर्भ और मेराठवाड़ा में शानदार रहा था.
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनाव
इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 13 सीटों के साथ महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आई थी. लोकसभा चुनाव की तरह शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विदर्भ और मेराठवाड़ा से ज्यादा सीटें देना नहीं चाहती है. इन सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हो रहा है. अब देखना यह है कि दोनों ही पार्टियों के बीच कितनी-कितनी सीटों पर सहमति बनती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.