मैं विराट कोहली को बता दूंगा, कप्तान रोहित शर्मा आखिर कोहली को क्या बताने वाले हैं? #INA
Rohit Sharma on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ क्रिकेटर्स के साथ अपने हसी मजाक और बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. रोहित फैंस के साथ भी उतना ही सहज रहते हैं जितना क्रिकेटर्स के साथ. पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंच चुकी है. स्टेडियम से रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मैं विराट को बता दूंगा
रोहित शर्मा फैंस के साथ भी बेहद सहज भाव से मिलते हैं. पुणे स्टेडियम से जब रोहित प्रैक्टिस के बाद पेवेलियन लौट रहे थे तो उन्हें एक महिला क्रिकेट फैन ने रोका औ उनसे ऑटोग्राोफ की मांग की. रोहित ने ऑटोग्रॉफ दिया. इसी दौरान उस महिला ने कहा कि विराट को बता देंना कि उसकी बहुत बड़ी फैन आई थी. इस पर रोहित शर्मा से हंसते हंसते कहा कि ठीक है मैं विराट को बता दूंगा. रोहित का फैन के साथ बातचीत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
The Conversation of Rohit Sharma with a fan:
Fan – Rohit bhai, please give autograph.
Rohit:- I’m coming, wait.
Fan – Thank You so much. Virat Kohli ko bolna unki badi aayi hai (tell Virat that his big fan came here).
Rohit:- “I’ll tell Virat”. ❤️🥹pic.twitter.com/JcS1BCbUaV
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 22, 2024
पुणे टेस्ट में जीत जरुरी
भारतीय टीम को बैंगलोर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया अपनी जमीन पर 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट हारी. टीम के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये निजी तौर पर काफी निराश करने वाला मैच था. खैर, भारतीय टीम अब उस परिणाम से आगे बढ़ चुकी है और पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जीत की रणनीति पर काम हो रहा है और खिलाड़ी जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से भी दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद टीम को है. रोहित बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 रन बना सके थे लेकिन दूसरी पारी में 52 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
रिपोर्टों के मुताबिक पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कई बड़े बदलाव दिख सकते हैं. केएल राहुल की जगह शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप की टीम में एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बुरी खबर: इंजरी की वजह से अगले मैच से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विदेश में शेर घर में ढ़ेर, राहुल और जडेजा नहीं पुणे टेस्ट से कट सकता है इस दिग्गज का पत्ता
ये भी पढ़ें- KL Rahul: केएल राहुल को तुरंत बाहर करो, दिग्गज खिलाड़ी का पुणे टेस्ट से पहले बड़ा बयान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.