देश – कई मुस्लिम मानते हैं कि वक्फ माफिया जैसे काम कर रहा है: RSS नेता इंद्रेश कुमार – #INA
RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार वक्फ बोर्ड्स को भ्रष्टाचार का गढ़ बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय भी इन बोर्ड्स को माफिया के तौर पर देखते हैं। बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने बिल सदन में पेश किया था। इस बिल पर कई मुस्लिम संगठनों और विपक्ष के बड़े दलों ने आपत्ति भी जाहिर की थी।
इंद्रेश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘इस देश में जमीन से जुड़े किसी भी विवाद में फैसला कोर्ट सुनाता है, लेकिन जब बात वक्फ संपत्ति में विवाद की आती है, तो एकमात्र बोर्ड ही फैसला लेने वाला होता है। अगर बोर्ड आपके केस के खिलाफ फैसला लेता है, तो वह अंतिम होता है और नतीजा यह हुआ कि कई संपत्ति अनुचित तरीके से हासिल कर ली गईं।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में मुस्लिम समुदाय में यह धारणा बढ़ रही है कि वक्फ बोर्ड माफिया जैसे काम कर रहा है और भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है।’ वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों के प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मुस्लिम ही दान नहीं देते हैं, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी इन बोर्ड्स में दान देते हैं। तो ऐसे में इनमें अन्य धर्मों से भी प्रतिनिधित्व क्यों नहीं होना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि बिल के तीन मुख्य उद्देश्य हैं, जिसमें जवाबदेही, पारदर्शिता, सुनिश्चित किया जाना कि इनके काम समाज के कल्याण के लिए हों और गैर मुसलमानों की नियुक्ति कर सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना। बिल का विरोध करने वालों को लेकर उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग हैं, जो सभी को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं…। उनका झूठ सभी के सामने आना चाहिए और लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि उनका मकसद आपको वोट बैंक की राजनीति में बांध कर रखने का है।’
कुमार संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक भी हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश में सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित कर रहा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.