Breaking News: पुलिस स्मृति दिवस आज, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. आज की मुख्य खबरों में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान की खबरें शामिल हैं. इसके अलावा आज यानी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश के शहीद वीर सपूतों को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी.
हरियाणा सरकार में विभागों का आवंटन
उधर हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद सभी मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा भी प्रमुख खबरों में है. CM नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त मंत्रालय अपने पास रखे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में यूपी के मदरसा एक्स को असंवैधानिक घोषित किए जाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले की भी सुनवाई होगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.