कल्पना सोरेन, नाव्या हरिदास समेत इन दिग्गजों ने आज दाखिल किया नामांकन, इन सीटों पर होना है मुकाबला #INA

झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इसके साथ ही देश की कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसके बाद काफी सीट खाली हो गई थीं. ऐसे में अब इन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. विभिन्न पार्टी के नेताओं ने तो अपना नामंकन भी कर दिया है तो वहीं कुछ लीडर्स ने आज नॉमिनेशन भरा है.

हेमंत सोरेन और कल्पना ने किया नामांकन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. उन्होंने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाएंगी. उन्होंने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कल्पना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.” 

पोटका से मीरा मुंडा ने भरा नामांकन

इधर, भाजपा से उम्मीदवार मीरा मुंडा ने पोटका से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझपर अपना  विश्वास जताया है. उन्होंने काफी विचार-विमर्श के बाद ही ऐसा किया होगा. मैंने आज नामांकन किया है, इसके बाद मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी, जीत पक्की है. बता दें कि मीरा मुंडा पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं.

 आदित्य ठाकरे ने पूजा कर नामांकन किया दाखिल 

 

शिवसेना (UBT) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने वर्ली से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने इससे पहले मुंबई के लोअर परेल स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. शिवसेना (UBT) नेता और वर्ली से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह लंबे वक्त से चली आ रही परंपरा है, हम अपना प्रचार यहीं से शुरू करते हैं. मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. हम लोगों के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ेंगे. हमारा राज्य बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. हम बेरोजगारी और महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ लड़ रहे हैं.”

वायनाड से नाव्या हरिदास ने भरा नॉमिनेशन

 

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने नाव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है. वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरी हैं. नाव्या हरिदास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल आज दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कुछ बीजेपी लीडर्स भी मौजूद रहे. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button