Breaking News: ओडिशा में चक्रवात दाना ने मचाई तबाही, सुप्रीम कोर्ट में आज NEET-PG काउंसलिंग की हो सकती है सुनवाई #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों ट्रेनों और उड़ानों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही राज्य में तमाम पेड़ भी उखड़ गए हैं. अभी भी इस चक्रवात का असर ओडिशा में देखने को मिल रहा है, अकेला ओडिशा से ही करीब 10 लाख लोगों को विस्थापित करना पड़ा है.
आज की मुख्य खबरें
1. ओडिशा में दाना चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है. दाना तूफान के चलते राज्य में तेज हवाएं चल रही है और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर तक दाना चक्रवात कमजोर होकर एक तूफान में बदल जाएगा. हालांकि इस दौरान भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल में भी दाना का असर देखने को मिल रहा है. यहां भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: 25 October 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए दुःखदायी रहेगा आज का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल!
2. राजधानी दिल्ली की हवा में कोई सुधान नजर नहीं आ रहा. दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी सर्दियों शुरू होते ही यहां प्रदूषण की स्थिति भयंकर रूप ले लेती है. जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार सुबह भी दिल्ली धुंध की चादर में ढंकी हुई नजर आई. जमुना के पानी में भी सफेद झाग दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Live Updates: धमरा पोर्ट के पास टकराया चक्रवाती तूफान दाना, कई इलाकों में मची भारी तबाही
3. उधर जम्मू-कश्मीर के बारामूला के बुटापथरी इलाके में हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैयान किए गए हैं और चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि गुरुवार रात इस इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए थे. इसके बाद से पूरा इलाका सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल
4. इसके साथ सी सुप्रीम कोर्ट में आज मेडिकल परीक्षा NEET-PG की काउंसलिंग को लेकर सुनवाई होने का अनुमान है.
5. जबकि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के आयोजन को देश और दुनियाभर से पहुंचाने के लिए कुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. ये कॉन्क्लेव 27 अक्टूबर (रविवार) तक चलेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.