J&K Terrorist Attack: बारामूला में आतंकी हमला, सेना के दो जवान शहीद, दो सिविलियन पोर्टर की भी गई जान #INA

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में घायल सेना के दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस आतंकी हमले में दो सिविलियन पोर्टर की भी मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार शाम बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी थी.

 इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ये हमला ऐसे इलाके में हुआ है जिसे सामान्य तौर पर आतंक मुक्त माना जाता है. बता दें कि गुलमर्ग और बूटा पाथरी जैसे घाटी के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है. आतंकियों ने गुरुवार को इसी इलाके में सेना के वाहन को निशाना बनाया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button