शारदा सिन्हा ने छठ से पहले बिहारियों को दिया तगड़ा झटका, ICU में हुईं भर्ती, जानिए कैसी है हालत? #INA
Sharda Sinha Hospitalized: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खबर चल रही थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है और डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं. मालूम हो कि हाल ही में गायिका के पति ब्रज किशोर का 80 वर्ष की उम्र में ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने लग गई थी.
कैसी हैं गायिका की हालत?
मिली जानकार के मुताबिक, 72 साल की शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की पिछले एक हफ्ते से तबीयत खराब हो रही थी, उन्हें खाने-पीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद सबसे पहले उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल आईएलबीएस में भर्ती कराया गया था. फिर तबीयत में सुधार ना होने की वजह से उन्हें 22 अक्टूबर को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं आज सुबह उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया. फिलहाल गायिका की हालत अभी कैसी हैं इसे लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. शारदा सिन्हा के फैंस लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
कौन हैं शारदा सिन्हा?
जो लोग नहीं जानते, उनको बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. वह अपने छठ गानों (Sharda Sinha Chhath Songs) को लेकर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं, उनके गानों छठ में हर घर में सुने जाते हैं. उन्होंने अब तक 62 से ज्यादा छठ के गानों को गाया है. उनके सिंगिंग करियर की बात करें तो शारदा सिन्हा ने इसकी शुरुआत साल 1980 से की थी. वो मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती है. उन्हें अपने संगीत के लिए 1991 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वहीं, साल 2018 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों का सलमान खान पर पड़ा असर? जीजा की बर्थडे पार्टी से दिखे गायब
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.