'मन की बात' में बोले PM मोदी, डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, एनिमेशन के क्षेत्र में युवाओं के पास बड़े मौके #INA
मन की बात में आज पीएम मोदी ने एनिमेशन के फील्ड पर विस्तार से चर्चा की. 28 अक्टूबर को वल्ड्र एनिमेशन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने देश में इस सेक्टर पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां के गेमर्स काफी पापूलर हो रहे हैं. नई-नई कहानियां एनिमेशन के माध्यम से पेश की जा रही है. डिजनी और वॉनर्स ब्रदर्स के साथ मिलकर कई भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. पीएम ने युवाओं से अपील की वह इस सेक्टर को एक्सप्लोर करें, क्या पता अगला वायरल एनिमेशन आपके फोन से निकले. पीएम डिजिटल एरेस्ट पर भी चर्चा की. उन्होंने, इस दौरान एक आडियो भी सुनाया. इसमें एक अधिकारी शख्स को धमकाने का काम कर रहा है. पीएम ने कहा कि यह कोई मनोरंजन वाला आडियो नहीं है.
इसमें एक आदमी दूसरे शख्स को डिजिटल अरेस्ट कर रहा है. पीएम ने कहा कि यह लोग आम जनता पर दबाव बनाते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे मामलों में तीन चरणों पर काम करना चाहिए. ये है रुको, सोचो और एक्शन लो. उन्होंने कहा ऐसे काल आने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें किसी तरह की जानकारी को देने से पहले सोचना चाहिए. इसके बाद आप साइबर सेल में शिकायत कर सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.