Virat Kohli: 'कोहली को वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए', दिनेश कार्तिक के बयान ने किया सबको हैरान #INA
Dinesh Karthik On Virat Kohli: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रही है. कोहली अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उनका बल्ला रनों के लिए तरस रहा है और स्पिनर्स उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह देते हुए बड़ा बयान दिया है.
Virat Kohli के लिए नहीं होगा आसान
Virat Kohli न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अब तक 4 पारियों में सिर्फ एक में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया, वरना बाकी 3 पारियों में निराश ही किया. ऐसे में अब दिनेश कार्तिक ने इस बात पर जोर दिया है कि जल्द ही कोहली अपनी इस समस्या को दूर कर लेंगे.
कार्तिक ने कहा, ‘विराट कोहली के लिए ये आसान नहीं है, क्यों ये सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं रही है, 4 में से 3 पारियों में उन्होंने निराश किया है. स्पिनर्स ने उन्हें काफी परेशान किया है. वो जल्दी ही पता लगा लेंगे कि उन्हें इस प्रॉब्लम को कैसे हल करना है. जाहिर तौर पर जब आप प्रतिभा और सुपर स्टारडम के उस स्तर पर पहुंचेंगे, तो आपके सामने चुनौतियां आएंगी और ये भी उसी तरह की एक चुनौती है.’
घरेलू क्रिकेट खेलने की दी सलाह
विराट कोहली के साथ सालों तक ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले दिनेश कार्तिक ने उन्हें वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे डाली है. कार्तिक का मानना है कि विराट जिस तरह से स्पिन के खिलाफ स्ट्रगल कर रहे हैं, उसे वह घरेलू क्रिकेट खेलकर सुधार सकते हैं.
कार्तिक ने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उन्हें वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है. DRS के मौजूदा नियमों के साथ क्या करने की जरूरत है और उस पर फोकस करने की भी जरूरत है. इसमें कोई शक नहीं है कि बाएं हाथ के स्पिनर बड़ा खतरा हैं. पिछले 2-3 सालों में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड स्पिन के सामने कुछ खास नहीं रहा है.’
Virat Kohli कर रहे हैं स्ट्रगल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त संघर्ष कर रहे हैं. स्पिन के खिलाफ तो मानो उनके बल्ला चल ही नहीं रहा. 4 पारियों में वह सिर्फ 88 रन बना पाए हैं. ऐसे में अब मुंबई में 1 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया तय, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.