क्या 4 मीटर जमीन के लिए फंस जाएगा पटना के डबल डेकर फ्लाईओवर का काम? #INA

Patna doble decker flyover bridge: राजधानी पटना में गांधी मैदान से गायघाट तक काफी जाम लगता है और लोगों को इसी जाम से निजात दिलाने के लिए एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी कि जनवरी 2025 तक इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. यह बिहार सरकार की मेगा प्रोजेक्ट मानी जा रही है, लेकिन महज 4 मीटर जमीन की वजह से पुल के निर्माण में देरी हो रही है.

मेगा प्रोजेक्ट का काम फंसा

दरअसल, साइंस कॉलेज के सामने डबल डेकर पुल के निर्माण के लिए 8.5 मीटर जमीन की जरूरत है, लेकिन मेट्रो के निर्माण की वजह से फ्लाईओवर के लिए सिर्फ 2-3 मीटर ही जमीन बच पा रही है. जबकि इसके निर्माण के लिए कम से कम 7 मीटर जमीन की जरूरत है. इसे लेकर पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन को पत्र भी लिखा है.

4 मीटर जमीन की वजह से अधिकारी परेशान

दरअसल, जहां पुल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, मेट्रो स्टेशन में लिफ्ट लगाने का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. अब अगर फ्लाईओवर के लिए जमीन नहीं मिल पाएगी तो पुल का काम 2025 से पहले पूरा नहीं हो पाएगा. जो अधिकारियों की चिंता बढ़ा रही है. 

यह भी पढ़ें- सावधान: Online Shopping कर देगी कंगाल! शॉपिंग स्कैमर हुए एक्टीव, अकाउंट पर डाल रहे डाका, सरकार ने दी चेतावनी

सितंबर, 2021 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

बता दें कि पुल का निर्माण अशोक राजपथ में किया जा रहा है. इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत सिंतबर 2021में हुई थी. इस प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 422 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है. इस पुल के निर्माण से ना सिर्फ लोगों को जाम से निजात मिलेगी, बल्कि मरीजों को भी आसानी से गांधी मैदान से पीएमसीएच पहुंचाया जा सकेगा.

प्रदेश का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर पुल

यह प्रदेश का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. छपरा में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. अब देखना है कि 4 मीटर जमीन का मामला कब तक सुलझता है. पटनावासियों को लंबे समय से इस पुल का इंतजार है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button