Delhi Air Pollution: आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा, दिवाली तक गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा AQI #INA
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर बनती जा रही है. जहां लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है. सर्दियां आते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदुषण की शुरुआत हो जाती है. जो दिवाली के बाद चरम पर पहुंच जाता है. इस बार भी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. लोगों को अभी से सांस लेने में दिक्कतों के साथ आंखों में जलन महसूस होने लगी है.
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली में आज यानी मंगलवार को हवा के दमघोंटू होने की आशंका जताई है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार की तुलना में 52 अंक कम 304 दर्ज किया गया. हालांकि कि ये अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है.
#WATCH | Delhi | AQI around Lodhi Road and surrounding areas recorded 255, categorised as ‘Poor’ according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/rYZboXTtYN
— ANI (@ANI) October 29, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.